बड़ी खबर : भारत में बन रही कोरोना की दवा, शुरू हुआ प्रोडक्शन, इतनी होगी कीमत !
बड़ी खबर : भारत में बन रही कोरोना की दवा, शुरू हुआ प्रोडक्शन, इतनी होगी कीमत ! कोरोना की दवाई को लेकर दुनिया भर में वैज्ञानिक और डाक्टर दिन रात एक किये हुए है और भारत इस रेस में सबसे आगे निकलता दिखाई दे रहा है. जी, एक बड़ी जानकारी ये सामने आई है कि भारत में कोरोना की दवाई का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है और 7 से 10 करोड़ खुराक की पहली खेप बनाई जा रही है. ये दवाई दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ पुणे बना रही है और इस बात का खुलासा खुद कंपनी के मालिक अदर पूनावाला ने किया है. उन्होंने बताया है कि कंपनी ने कोरोना के वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. अदर पूनावाला ने बताया कि उनकी कंपनी ब्रिटेन के ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर दवाई का ह्यूमन ट्रायल कर रही है. इस ट्रायल के नतीजे जब आयेंगे, तब आयेंगे लेकिन शुरुआती दौर में वैक्सीन को सफलता मिली है और इसी सफलता के बाद हमने दवाई का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. Charles Onyango-Obbo ✔ @cobbo3 World's largest vaccine maker, Serum Institute of In...