कोरोना की दवा को लेकर दुनिया को चौंकाने की तैयारी में भारत
कोरोना की दवा को लेकर दुनिया को चौंकाने की तैयारी में भारत कोरोना के कहर ने दुनिया को घुटनों पर ला दिया है। विश्व में कई देशों के वैज्ञानिक इस महामारी से निपटने का उपाय खोजने में लगे हुए हैं, लेकिन किसी को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है। दुनिया भर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है और इस लड़ाई में हिन्दुस्तान भी पीछे नहीं है। जब दुनिया के कई देशों में कोरोना को हराने की तैयारी चल रही है, इसी बीच में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भारत बायोटेक से हाथ मिलाया है और स्वदेशी वैक्सीन बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। कोरोना वायरस को हराने के लिए दुनियाभर में जोरों की तैयारी चल रही है। इसी दौरान भारत में भी ये कोशिश जारी है कि किसी तरह से कोरोना को हराने के लिए तैयारी की जाए। इसके लिए भारत में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भारत बायोटेक इंटरनैशनल यानी बीबीआईएल से हाथ मिलाया है। दोनों संस्थाएं मिलकर Covid-19 की स्वदेशी दवा या वैक्सीन तैयार करने का काम करेंगी। ऐसे बनाई जाएगी वैक्सीन कोरोना की वैक्सीन विकसित करने के लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे में...