नाक बहने या छींक आने से घबराएं नहीं, ऐसे पहचानें कोरोना के लक्षण...

नाक बहने या छींक आने से घबराएं नहीं, ऐसे पहचानें कोरोना के लक्षण... 


कोरोना के खौफ से अभी पूरी दुनिया कांप ही रही है। लाख कोशिश के बाद भी काबू नहीं हो रहा हैं कोरोना वायरस इस महामारी से बचने का सिर्फ एक ही तरीका हैं कि आप इसके संक्रमण से बचकर रहे। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखे और बार बार साबुन या हैंड सेनेटाईजार से अपने हाथ धोते रहे।

डेस्क। कोरोना के खौफ से अभी पूरी दुनिया कांप ही रही है। लाख कोशिश के बाद भी काबू नहीं हो रहा हैं कोरोना वायरस, इस महामारी से बचने का सिर्फ एक ही तरीका हैं कि आप इसके संक्रमण से बचकर रहे। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखे और बार बार साबुन या हैंड सेनेटाईजार से अपने हाथ धोते रहे। कोरोना वायरस दुनियाभर में करीब 2 लाख 83 हजारों लोगों की जान ले चुका है। 41 लाख से अधिक लोगों को बीमार बना चुका है। इस बीच भय के माहौल में लोग सामान्य बुखार या सर्दी में भी घबरा जा रहे हैं। अधिकतर लोगों को कोरोनावायरस की खास जानकारी नहीं है। दरअसल कोरोना, सर्दी-बुखार या सीजनल फ्लू से बिल्कुल अलग है। आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से ......

सबसे पहले जानते हैं मौसमी बुखार के बारे में:
मौसम में बदलाव होने के कारण मौसमी बुखार होना आम बात हैं इसकी शुरुआत आकस्मिक हो सकती है। मौसम में बदलाव के बीच लापरवाही बरतने के कारण लोग बीमार हो जाते हैं।
लक्षण: बुखार, सूखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द, थकान, सिरदर्द, गले में दर्द, नाक से पानी बहना
-अन्य लक्षण: दस्त, उल्टी
-एक से चार दिन तक संक्रमण के लक्षण दिखते हैं।
-जटिल मामले: एक फीसदी केस (निमोनिया वाले)
-इसका सामान्य उपचार उपलब्ध है और अधिकतम एक से दो सप्ताह के अंदर आप ठीक हो जाते हैं।
अब जानते हैं सामान्य सर्दी के बारे में:

ठंड लगने के कारण सर्दी होना आम बात है। आंख, नाक और कान के माध्यम से ठंडी हवा लगने से या फिर ठंडे वातावरण में ठंडी चीजें ज्यादा खाने से हमें सर्दी हो जाती है।
लक्षण: बहती नाक, छींक, गले में दर्द
अन्य लक्षण: सामान्य बुखार, शरीर या मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और थकान
दो से तीन दिन तक संक्रमण के लक्षण दिखते हैं।
सर्दी में जटिल मामले बेहद कम, नहीं के बराबर होते हैं।
सामान्य दवाओं या घरेलू उपचार से अधिकतम एक सप्ताह के भीतर आप ठीक हो जाते हैं।

अब जानते हैं कोरोनावायरस के बारे में:
कोरोनावायरस एक संक्रामक रोग है, जिससे अब तक दुनियाभर में करीब 2 लाख 83 हजारों लोगों की जान जा चुकी है। 41 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में है और मामल तेजी से बढ़ाता जा रहा हैं
लक्षण: बुखार, सूखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द, थकान
अन्य लक्षण: सिरदर्द, खून वाली खांसी और दस्त
संक्रमण के लक्षण सामान्यत: 1-14 दिन तक, जबकि कुछ मामलों में 24 दिन भी दिखते हैं।

कोरोना से पीड़ित मामलों में 5 फीसदी जटिल मामले हो सकते हैं। इनमें निमोनिया, सांस लेने में परेशानी, मल्टीपल आर्गन फेल्योर जैसे मामले सामने आते हैं। इस बीमारी की अबतक कोई वैक्सीन या एंटीबायोटिक उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके लक्षणों का उपचार संभव है।
14 दिनों के भीतर लक्षण दिखने लगें तो प्रयोगशाला में जांच कराएं। किसी प्रकार के लक्षण नजर नहीं आएं तो फिर घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन

बचाव के लिए इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी
-सर्दी, जुकाम, बुखार और कफ होने पर अस्पताल जरूर जाएं।
-बार-बार आंख, नाक मुंह छूने से बचें।
-संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखें।
-साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
-20 सेकंड तक साबुन से हाथ धुलें।
-भीड़भाड़ में 3 से 6 फुट की दूरी बना कर चलें।
-बार-बार हाथ धोते रहें ताकि कीटाणु न फैलें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Amazon Affiliate marketing se Kaise paise kamaye?

Ghar Baithe Internet Se Online Paise Kaise Kamaye Tricks 2020

Twitter Se Paise Kaise Kamaye- ट्विटर से पैसे कैसे कमाए ?