मिल गया कोरोना का इलाज, 4 दिन में ठीक हुए संक्रमित मरीज

मिल गया कोरोना का इलाज, 4 दिन में ठीक हुए संक्रमित मरीज

मिल गया कोरोना का इलाज, 4 दिन में ठीक हुए संक्रमित मरीज
इंदौर : कोराना वायरस संक्रमित मरीज ( corona virus infected patient ) को ठीक करने के लिए इंदौर के डॉक्टरों को इसका इलाज ( Got treatment of coronavirus ) मिल गया है। प्रयोग के बाद 4 दिन में तीन संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर लौटे। इंदौर में पहली बार प्लाज्मा थैरेपी Plasma therapy से तीन कोरोनावायरस का इलाज किया गया।

स्वस्थ 2 डॉक्टरों ने डोनेट किया प्लाज्मा

प्लाज्मा थैरेपी या एंटीबॉडी थैरेपी antibody therapy कोरोना के इलाज में नई रोशनी बनकर आई है। कोरोना से ठीक हो चुके मरीज के ब्लड प्लाज्मा से नए मरीजों के इलाज में मदद मिली है। प्रदेश में सबसे पहले इंदौर के अरविंदो अस्पताल ने सरकार की अनुमति के बाद तीन मरीजों अनीश जैन, पारुल जैन और आईडी अफसर कपिल देव भल्ला को 26 अप्रैल को प्लाज्मा थैरेपी दी थी। इन्हें अरविंदो अस्पताल में ही स्वस्थ हुए दो डॉक्टरों ने प्लाज्मा डोनेट किया था।

मिल गया कोरोना का इलाज, 4 दिन में ठीक हुए संक्रमित मरीज

5 दिन में हुए स्वास्थ्य, 4 दिन में घटा संक्रमण

तिलक नगर निवासी अनीश जैन 23 वर्षीय की 24 अप्रैल को पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अनीश ने बताया प्लाज्मा लगने के 5 दिन बाद में स्वस्थ हो गया। वहीं तिलक नगर की प्रियल जैन 26 वर्षीय को 21 अप्रैल को प्लाज्मा थैरेपी दी गई थी। फेफड़ों में 60 प्रतिशत संक्रमण था, थैरेपी के 4 दिन बाद संक्रमण 20% रह गया।

2 दिन में हुआ असर

इंदौर विकास प्राधिकरण के कपिल देव भल्ला निवासी सुदामा नगर ने बताया प्लाज्मा थैरेपी के 2 दिन बाद संक्रमण कम होने लगा। शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा काफी सुधर गई, अब घर आ चुका हूं।

डॉक्टर बोले हमें उम्मीद नहीं था

अरविंदो अस्पताल के चेस्ट एंड टीवी विभागाध्यक्ष डॉ रवि जोशी ने बताया कि हमने 4 मरीजों पर प्लाज्मा थैरेपी ट्रायल किया। इनमें से तीन को डिस्चार्ज किया जा रहा है। हमें उम्मीद नहीं थी कि यह थैरेपी इतनी जल्दी असर दिखाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Amazon Affiliate marketing se Kaise paise kamaye?

Ghar Baithe Internet Se Online Paise Kaise Kamaye Tricks 2020

Twitter Se Paise Kaise Kamaye- ट्विटर से पैसे कैसे कमाए ?