कोरोना वायरस को लेकर वैज्ञानिकों की ये बड़ी भविष्यवाणी, वैक्सीन नहीं तो...
कोरोना वायरस को लेकर वैज्ञानिकों की ये बड़ी भविष्यवाणी, वैक्सीन नहीं तो...
कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर दुनिया के तमाम वैज्ञानिक उसकी वैक्सीन को बनाने में जुटे हुए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि बिना वैक्सीन के कोरोना वायरस खत्म नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोविड19 सर्दी-जुकाम से फैलाता है। जिस तरह से हर सीजन के मुताबिक सर्दी जुकाम आते हैं, वैसे ही कोरोनावायरस भी सीजनल फ्लू बनकर रह सकता है। वैज्ञानिकों ने कहा कि अगर इसकी ववैक्सीन नहीं बनती है, तो 2022 तक सोशल डिस्टेंसिंग अपनानी होगी दूसरी तरफ 2025 तक इस बीमारी का असर कम हो जाएगा।
इससे पहले अमेरिका के कोरोनावायरस टास्क फोर्स के डॉक्टर ने भी इसी तरह की भविष्यवाणी की थी जगह कहा था कि कोरोना एक सीजनल फ्लू या मौसमी बीमारी बन सकता है। जिसके बाद अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्च टीम ने किस तरह का दावा किया है। 2025 तक हर साल इसका संक्रमण फैलने की संभावना है। कोरोना वायरस को लेकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की रिसर्च टीम ने बताया कि अगर कोरोना को लेकर वैक्सीन नहीं बन गई तो भी इस बीमारी को पूरी तरह से खत्म होने में 2025 तक का समय लग सकता है। वही संभावना है कि दक्षिण कोरिया में 111 लोग और ठीक हो गए हैं।
वह दोबारा से संक्रमित हो गए है। जानकारी के लिए बता दें कि पूरी दुनिया में 22,14,327 लोग इस संक्रमण की चपेट में है। तो वहीं अब तक 1,48,889 लोग इस संक्रमण की वजह से जान गवा चुके हैं। लेकिन वह दूसरी तरफ अगर ठीक होने के आंकड़ों की बात करें, तो अब तक 5,70, 301 लोग संक्रमण से ठीक हो जाए है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें