कोरोना की वैक्सीन को लेकर बहुत धांसू ख़बर आई है
कोरोना की वैक्सीन को लेकर बहुत धांसू ख़बर आई है
कोरोनावायरस से जुड़ी ख़बरों के बीच इसके वैक्सीन यानी टीके से जुड़ी एक ख़बर है. इज़रायल से. यहां के एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि कोरोनावायरस की वैक्सीन का काम दो-तिहाई पूरा हो चुका है. यही नहीं. वैज्ञानिक को इस काम का पेटेंट भी मिल चुका है. अमरीका से.
पूरी ख़बर जानिए
इज़रायल. यहां की टेल अवीव यूनिवर्सिटी. यहां के एक वैज्ञानिक हैं. प्रोफेसर जोनथन गेरशोनी. उनके बारे जेरूसलम पोस्ट में छपी ख़बर बताती है कि उनकी लैब में कोरोनावायरस की वैक्सीन पर जो काम हो रहा है, लगभग दो-तिहाई पूरा हो चुका है. यूनिवर्सिटी की तरफ़ से जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी है कि प्रोफेसर जोनथन की वैक्सीन को पेटेंट भी मिल गया है. पेटेंट मिला है United States Patent and Trademark Office (USPTO) से.
कैसे काम करेगी वैक्सीन?
कोरोनावायरस इंसानों के शरीर के सेल से जिस तरीक़े से जाकर जुड़ता है, ये वैक्सीन उसी हिस्से पर काम करती है. मतलब सीधे कोरोनावायरस की जड़ पर. प्रोफेसर जोनथन ने बताया,
“ये कोरोनावायरस के मानव शरीर से जुड़ने वाले हिस्से को reconstruct करती है. यानी फिर से बनाती है. ऐसे में कोरोनावायरस इंसान के शरीर के सेल्स से जुड़ ही नहीं पाएगा.”
उन्होंने बताया,
“जब जनवरी 2020 में कोरोनावायरस का जीनोम हमारे सामने आया था, तभी हमने इस पर काम करना शुरू कर दिया था. हमने पहली कोशिश यही कि इसके शरीर से जुड़ने के तरीक़े पर ध्यान दिया जाए. आशा है कि जल्द से जल्द इस मोर्चे पर हमें सफलता मिलेगी.”
लेकिन अगर दो-तिहाई काम पूरा हो जाने का दावा है, तो सवाल उठते हैं कि कितने दिनों में वैक्सीन आ जाएगी? प्रोफेसर साहब बताते हैं,
“काम तो दो-तिहाई पूरा हो चुका है. लेकिन पक्की वैक्सीन बाज़ार में आने में एक से डेढ़ साल लग सकते हैं.”
यानी वैज्ञानिक अपना लगे हुए हैं. काम जारी है. पक्का होते ही वैक्सीन या दवा दाँय से बाज़ार में.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें