Coronavirus Live: दुनियाभर में टूटा मौत का कहर, मरने वालों की संख्या 2.28 लाख पार

Coronavirus Live: दुनियाभर में टूटा मौत का कहर, मरने वालों की संख्या 2.28 लाख पार



नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में कोहराम मचा हुआ है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 28 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 32 लाख 20 हजार को पार कर गई है। जबकि दस लाख से ज्यादा लोग वायरस जैसी महामारी से ठीक होकर नई जिंदगी प्राप्त कर चुके हैं। पूरी दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है।
अमेरिका बना मौत का अड्डा
दुनियाभर में मचे हलचल के बीच अमेरिका अपने आप को सबसे दुर्भाग्यशाली समझ रहा होगा। पिछले 24 घंटे में यहां 1883 लोगों की मौत हुई। अमेरिका में मृतकों की संख्या 61 हजार पार कर गई है। जबकि 10 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से बताया है कि उन्होंने अमेरिका में गिलियड की रेमडेसिविर दवा को कोरोना के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है।
ब्रिटेन स्थिति खराब तो पाक में संतुलित
ब्रिटेन में भी कोरोना का कहर दिख रहा है। शुक्रवार को वहां 739 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जिसके बािद वहां मरने वालों की संख्या 27,510 पहुंच गई है। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में स्थिति संतुलित है, देश में पिछले 24 घंटे में 990 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार के पार पहुंच गई है। अब तक 391 लोगों की मौत हो गई।
सिंगापुर में 932 नए मामले आए सामने
सिंगापुर में कोरोना से संक्रमण के 932 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है। 932 नए मामले में ज्यादातर विदेशी हैं। वहीं कुछ भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। सिंगापुर में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 17,101 हो गई है। वहीं अब खबर आ रही है कि कोरोना से राहत पा चुका यूरोप लॉकडाउन हटाने पर विचार कर रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11 बेडरूम वाले घर में पति निक साथ रहती हैं प्रियंका चोपड़ा, देखिए घर के अंदर की तस्वीरें

कोविड-19 : चीन के हुबेई में कोई नया मामला नहीं

CORONA GOOD NEWS : अमरीका ने खोज ली कोरोना के इलाज की दवा